बोईसर में धूमधाम से निकाली गई कावड़ यात्रा


पालघर।आज़ पालघर जिला के बोईसर क्षेत्र में कावड़ यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाला गया बोईसर में अवध नगर ,गणेश नगर, शिवाजी नगर, भैया पाड़ा ,आत्मशक्ति नगर ,पास स्थल सभी जगह से यात्रीगण कांवर लेकर निकले। यह यात्रा दुर्गा मंदिर अवध नगर से शुरू किया गया, जिसमे हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। यात्रा मे बहुत सी गाड़ियां और बहुत सारी बसें भी थी। कांवरियों के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाया गया था।  वानगंगा गिरजा शंकर मंदिर में मंदिर पर नमो नमो मोर्चा ,भारत के तरफ से केला शरबत, पानी की व्यवस्था थी। दहानू में पानी वगैरह सब हर रास्ते पर जगह-जगह स्टाल लगा हुआ था । यात्रीगण भोलेनाथ की जय जय ,बम बम भोले बोलते हुए जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। सबके मन में एक उमंग जो सावन का महीना दिख रहा था। सावन में सब में जोश भरा हुआ था कि बाबा के दरबार जाना है।

Post a Comment

0 Comments