परिजनों ने की एसडीओ और जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर-पट्टीनरेन्द्रपुर मार्ग पर मुस्तफाबाद गांव के पास शाहगंज से घर लौट रहे एक युवक पर 11हजार बिजली का तार गिरने से उसकी घटनास्थल पर हीं जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। गुरूवार की देर रात की है ।
थाना क्षेत्र के अमावांखुर्द गांव निवासी 40 वर्षीय शिव कुमार शाहगंज में अपना निजी व्यवसाय चलाता था,नित्य की भांति गुरूवार को भी वह शाहगंज से घर वापस लौट रहा था,जैसे हीं उक्त स्थान पर वह बाइक लेकर पहुंचा कि 11 हजार बिजली का तार टूटकर उसके गले पर गिर गया।विद्युत की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलसने लगा तथा उसकी बाइक भी जलने लगी, इसी दौरान बाइक के पेट्रोल की टंकी फट गयी पेट्रोल फैलने से उसका शरीर तेज आग में जलने लगा और बुरी तरह जलने से युवक की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गयी। लोगों द्वारा विद्युत आपूर्ति रोकवाकर युवक के जलते शरीर पर पानी फेंककर बुझाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ हीं परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते हीं परिवार वालों में कोहराम मच गया। । घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दो पुत्र-एक पुत्री के सिर से पिता का साया उठने और पत्नी का सुहाग उजड़ने से परिजनों के करूण क्रन्दन सुन लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। बिजली विभाग के अधिकारियों कि पुलिस प्रशासन पर दबाव के चलते एफआईआर दर्ज नहीं की गई। मृत युवक के परिजनों ने एसडीओ रोशन जमीर जेई अरविंद पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। परिजनों का साफ कहना है कि हाई वोल्टेज तार जर्जर हो चुका है। उसके देखभाल की सारी जिम्मेदारी एसडीओ और जेई की है। इन दोनों की लापरवाही के चलते परिवार के मुखिया को जान गवानी पड़ी है।
0 Comments