भायंदर। जेसल पार्क चौपाटी पर सूर्योदय से पहले ही मॉर्निंग वॉक करने वाली प्रबुद्ध लोगों की संस्था भोर भ्रमण समिति ने आज राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा प्रख्यात समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी के बंगले पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मान करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन मुंबई उच्च न्यायालय के प्रखर अधिवक्ता एडवोकेट आरजे मिश्र ने की। इस अवसर पर उमाशंकर तिवारी, पुरुषोत्तम पांडे, प्रोफेसर त्रिभुवन पाठक, जेएन तिवारी, प्रभाकर मिश्र उपेंद्र सिंह, शिव बहादुर सिंह, अनिल पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, विजय मिश्र, माता कृपाल उपाध्याय, अभयराज चौबे, श्रीकांत उपाध्याय दिनेश दुबे डॉक्टर राकेश मिश्रा महेश पाठक रविंद्र त्रिपाठी आनंद पाठक राजीव मणि त्रिपाठी हरहर उपाध्याय समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों को पंडित लल्लन तिवारी ने अपने जन्मदिन के निमित्त मिठाई और छाता उपहार में दिया।
0 Comments