पालघर। नालासोपारा तालुका में नाकोड़ा दर्शन राजमाता नगर में भोजपुरी भाषा के गीतकार, नाटककार और लोक कलाकार स्व. भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युगांतर चेरिटेबल ट्रस्ट व युवा ब्रिगेड टीम के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। पुण्यतिथि समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने भिखारी ठाकुर के द्वारा रचित कविता,भजन कीर्तन पर प्रकाश डालते हुए कहा हैं कि ऐसे महापुरूष को सरकार सम्मानित करने से नज़र अंदाज़ कर रही हैं।
पुण्यतिथि समारोह में शिवसेना शाखा प्रमुख प्रवीण शर्मा (बाबा) ने भिखारी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके रचनाओं से भोजपुरी समाज और सरकार को सीख लेने की जरूरत बताया है। युगांतर चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदप्रकाश शर्मा ने भिखारी ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के कविताओं और नाटकों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत बताया है।महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना के मुंबई पश्चिम विभाग महासचिव राजेंद्र प्रसाद ठाकुर ने स्व. भिखारी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके रचनाओं में बिदेसिया, बेटी - बेचवा और विभिन्न कविता भजन समाज में व्याप्त कुरितियों को उजागर कर समाज को जगाने का कार्य किया है। बिदेसिया, बेटी - बेचवा , विधवा- विलाप के आधार पर फिल्म का निर्माण भी किया गया। जो समाज में व्याप्त अंधविश्वास को बढ़ावा देने से रोकने में सक्षम साबित रहा। ऐसे महापुरूष को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने के लिए स्वजातीय बंधुओं को एकजुट होने का आवाहन किया।
पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित प्रदीप शर्मा, राहुल शर्मा,सुशील कुमार शर्मा, अजय शर्मा,दिनकर शर्मा, श्रद्धा शर्मा, श्रीमती मंजू ठाकुर ने स्व. भिखारी ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
0 Comments