भायंदर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तिवेदांता अस्पताल ने पंढरपूर में विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। पंढरपूर ने प्रतिवर्ष लाखों की संख्या ने श्रद्धालु (वारकरी) भगवान् विट्ठल के दर्शन हेतु आते है। श्रद्धालु न केवल महाराष्ट्र बल्कि कर्नाटक और आंध्रप्रदेश से भी आते है।श्रद्धालु की सेवा के लिए भक्तिवेदांता हर वर्ष मेडिकल कैम्प और भंडारे की व्यवस्था करता है। जिसका लाभ लाखो श्रद्धालु लेते है। इस वर्ष भी अस्पताल की तरफ से 55 हजार श्रद्धालुओं को मेडिकल सेवा और लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था की गया। अस्पताल के निदेश डॉ अजय संखे ने कहा कि भक्तिवेदांता सदैव से सेवा में विश्वास करता है। श्रद्धालुओं की सेवा उसी कड़ी में एक पड़ाव है। गौरतलब है कि अस्पताल विगत 15 वर्षों से यह कैम्प लगा रहा है।
0 Comments