महमदपुर निवासी अंकित कुमार रजक लापता


जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत स्थित महमदपुर गुलरा गांव निवासी अंकित कुमार रजक (19 वर्ष) 14 जुलाई से लापता है। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांट दिया था। इसी को लेकर वह घर से निकल गया। तब से लगातार उसकी तलाश की जा रही है परंतु पता नहीं चल रहा है। यदि किसी को अंकित के बारे में कोई जानकारी मिली तो वह कृपया मोबाइल क्रमांक–8976 326 212 या 766 650 9911 पर सूचना देने की कृपा करें।

Post a Comment

0 Comments