मुंबई।सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, साहित्यकार, स्तंभकार और श्री जे जे टी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ दयानंद तिवारी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय मासिक पत्रिका "ब्रम्हसत्य" के 27वें वर्ष के प्रवेशांक के विमोचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर "समाज गौरव" सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 22 राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
श्री तिवारी को सम्मानित करते हुए "ब्रम्हसत्य" के संपादक श्री अक्षय कुमार राय ने कहा कि डॉ दयानंद तिवारी पिछले कई वर्षों से ब्रम्हसत्य को लेखकीय योगदान देते रहे हैं वे राष्ट्रीय स्तर के पत्र पत्रिकाओं में बहुत अच्छा लिख रहे हैं साहित्य जगत में जिसकी चर्चा होती रहती है। ऐसे राष्ट्रीय स्तर के कलमकार को सम्मानित करते हुए हम गौरान्नवित हो रहे हैं।
सर्व ब्राह्मण राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा ने कहा कि डॉ दयानंद तिवारी सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव हैं इनसे उम्मीद है कि ब्राम्हण समाज को राष्ट्रीय स्तर पर संगठित कर समाज को नई पहचान जरूर दिलाएंगे।
ज्ञातव्य है कि प्रो दयानंद तिवारी मुंबई के सुप्रसिद्ध एस आई डब्लू एस महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य के मानवाधिकार आयोग के उपाध्यक्ष और अंतराष्ट्रीय एन आर आई एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख हैं जिसका मुख्य कार्यालय मेलबॉर्न आस्ट्रेलिया में है। श्री तिवारी की अबतक 11पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और महाराष्ट्र राज्य के पाठ्यक्रम में भी उनके आलेख सम्मिलित किए गए हैं।
0 Comments