मुंबई/चंदौली। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा प्रख्यात समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन (20 जुलाई) के उपलक्ष में पूर्वांचल के प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा उनके जन्म दिवस के अवसर पर लगातार किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के 16 मई दिन गुरुवार को चंदौली जनपद के ग्राम सभा परसडीहा में 2 दर्जन से अधिक आयुर्वेदिक वृक्ष लगाए गए। विधायक सुशील सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के 16 वे दिन अजीत सिंह के सानिध्य वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य इंदल सिंह ,गोरख सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय ,कृपा सिंह ,धीरेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह,बृजेश बारी,समिति के सचिव मृतुन्जय सिंह दीपू आदि लोग उपस्थित रहे। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी तथा सचिव राहुल तिवारी ने वृक्षारोपण अभियान से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
0 Comments