वृक्षारोपण अभियान के 38 वें दिन तक लगाए गए 1100 वृक्ष


मुंबई/ चंदौली। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह के सानिध्य में राहुल एजुकेशन, मुंबई के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्म दिवस (20 जुलाई ) से लगातार 60 दिनों तक चल रहे वृक्षारोपण अभियान के 38  दिन पूरे हो चुके हैं। अभी  तक  1100 वृक्ष लगाए गए, जिसमें फलदार,ऑक्सीजनदार ,छायादारऔषधिदार ,छायादार आदि वृक्षों को लगाया गया । देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिवस को यादगार बनाने व उनके दीर्घायु के लिए  साथ में पर्यावरण बचाओ अभियान हर वर्ष किया जाता है, जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा हो सके वृक्ष रहेगा तो पानी हवा बच्चों की पढ़ाई के लिए कॉपी किताब के साथ पर्यावरण संतुलित रहेगा। 31 वे दिन  सेे 38 वे  दिन के बीच विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया गया जनपद चंदौली के ग्राम  जेवरियाबाद , बरहनी, मचवा, वाराणसी मे  लंका , नरिया, मारुती नगर , लखनऊ मे डाली बाग़ विधायक आवास पर, श्री हनुमान जी की मंदिर पर वृक्ष लगाया गया। इस अवसर पर समिति मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अरविन्द पाण्डेय, राघवेंद्र सिंह विधायक, बृजेश बारी, अनिल यादव ,अनुराग सिंह, यश सिंह, शंकर बिंद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments