नरेंद्र मेहता ने किया मीरा रोड स्टेशन के सामने सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन


भायंदर।भारतीय जनता पार्टी, मीरा भायंदर शहर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में मीरा भायंदर महानगरपालिका प्रभाग क्र -21 के भाजपा  नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे,नगरसेवक अनिल रावजी विराणी, नगरसेविका वंदना संजय भावसार, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह की नगरसेवक निधी से मीरारोड रेल्वे स्टेशन के सामने सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जिसका उद्घाटन नरेंद्र मेहता ने 27 अगस्त को शाम 7 बजे किया। इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि इस सेल्फी प्वाइंट का निर्माण मीरारोड के रहिवासियों की मांग पर किया गया। उन्होंने सेल्फी प्वाइंट के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में पधारे सभी भाजपा नगरसेवक, नगरसेविका, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय रहिवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी इस सेल्फी प्वाइंट का लाभ उठाएं।

Post a Comment

0 Comments