भायंदर/चंदौली।रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के मार्गदर्शक विधायक श्री सुशील सिंह के सानिध्य में, देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्म दिवस (20 जुलाई) से लगातार 60 दिनों तक चलनेवाला वृक्षारोपण अभियान, अब तक चार जिलों और 1200 किलो मीटर की दूरी तय कर चुका है। समिति के लोगो ने 24 वे दिन सुल्तानपुर के भुल्ली में, 25 वे दिन हरदोई के सतुई स्थित श्री बाला जी हनुमान मंदिर में,26 वे दिन चंदौली ब्रम्हबाबा इमिलिया में, 27 वे दिन को वाराणसी में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या सिंह के नरिया लंका ,वाराणसी में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर धीरेन्द्र सिंह ,अरविन्द पांडेय, गुड्डू सिंह, बृजेश तिवारी ,बृजेश बारी ,अनिल यादव दीवान आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments