मुंबई।देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर जैन समाज द्वारा अंधेरी पश्चिम में भव्य 'तिरंगा शोभा यात्रा' निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में 400 से ज्यादा मोटरसाइकिल सवार जैन समाज के अनुयायी अपने धार्मिक गुरु "बंधु त्रिपुटी परमपूज्य मुनिराज श्री आगमरत्न, प्रसमरत्न, वज्ररत्नसागर जी " के सानिध्य में तिरंगा हाथ में लेकर 5 किमी का पैदल मार्च किया. श्री चन्द्रप्रभु जैन तपागच्छ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ द्वारा आयोजित इस तिरंगा रैली के बाद जैन समाज का समागम हुआ. समारोह में धार्मिक गुरु "बंधु त्रिपुटी मुनिराज श्रीआगमरत्न, श्रीप्रसमरत्न, श्रीवज्ररत्न सागरजी की उपस्थिती में देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम, एकता और बलिदान के इतिहास को सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरीये पटल पर रखा गया. इस मौके पर मेजर अरविंद पाटील, कर्नल अमिताभ वालावलकर, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली उपस्थित थे .
0 Comments