उत्तरभारतीय संघ भवन में 4 अगस्त को डॉ राममनोहर त्रिपाठी लाइब्रेरी का उद्घाटन


मुंबई। सर्वमान्य उत्तरभारतीय नेता,पत्रकार,साहित्यकार, डॉ राममनोहर त्रिपाठी के नाम पर बांद्रा पूर्व स्थित उत्तरभारतीय संघ भवन में नवनिर्मित डॉ राममनोहर त्रिपाठी लाइब्रेरी का उद्घाटन 4 अगस्त को सुबह 11.30 बजे होगा। उत्तरभारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को डॉ राममनोहर त्रिपाठी लाइब्रेरी का उद्घाटन उनकी सुपुत्री डॉ मंजू पांडे और उनके सुपुत्र वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुराग त्रिपाठी के करकमलों द्वारा किया जाएगा। संतोष आरएन सिंह ने कहा कि उत्तरभारतीय संघ के लिए सर्वमान्य उत्तरभारतीय नेता, साहित्यकार और पत्रकार डॉ राममनोहर त्रिपाठी ने जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। इस उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री श्री रमेश दुबे, श्री चंद्रकांत त्रिपाठी, श्री कृपाशंकर सिंह, श्री नसीम खान, श्रीमती विद्या ठाकुर, पूर्व सांसद श्री संजय निरुपम, विधायक श्री राजहंस सिंह,उत्तरभारतीय व हिंदी समाज के अन्य नेता, समाजसेवी, बुद्धजीवी समेत हर वर्ग के लोग शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments