नव कुंभ के तत्वाधान में हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वधान में रविवार दिनांक 31 जुलाई 2022 को वर्चुअल ब्रॉडकास्ट के माध्यम से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक अनिल कुमार राही ने की तथा मंच का भव्य संचालन संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने की। यांत्रिक बागडोर संस्था सचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा धीर ने संभाली। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ दीप ने मां सरस्वती की वंदना के साथ शुरुआत की। सर्वप्रथम काव्य पाठ के लिए वाराणसी उत्तर प्रदेश से उपस्थित कवियत्री वंदना सिंह ने मधुर गीत से आगाज़ किया तत्पश्चात वाराणसी से वरिष्ठ साहित्यकार टीकाराम शर्मा बदनाम,सिंधोरा बाजार वाराणसी से वरिष्ठ साहित्यकार सूबेदार पांडे,सारनाथ वाराणसी से आनंद प्रकाश पाल एवं गाजीपुर से समीम गाजीपुरी के गीतों नज्मों ने खूब वाहवाही लूटी। कवि सम्मेलन में सावन महीने के प्रसिद्ध गीत,वीर शहीदों के नाम गीत एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने हेतु संदेशात्मक कविताएं सुनने को मिले। अंत में विनय शर्मा दीप ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था द्वारा प्रदत्त सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

0 Comments