कल्याण। संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में संत निरंकारी सत्संग भवन, भिसोल-पांजरापोल, तहसिल कल्याण में रविवार, दि.२८ अगस्त, २०२२ को आयोजित रक्तदान शिविर में मंडल के कल्याण तहसील के भिसोल एवं आणि मुरबाड तहसील के सावर्णे ब्रांचों के अलावा आस पास के ग्रामीण इलाकों से आए हुए ७० निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया | इसमें ५५ पुरुष एवं १५ महिला रक्त दाताओं का समावेश था | इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड बँक के अंतर्गत संकल्प ब्लड सेंटर द्वारा रक्त संकलित किया गया | रक्तदान शिविर का उद्घाटन मंडल के डोंबिवली क्षेत्रीय प्रभारी पूज्य रावसाहेब हसबे जी के करकमलों द्वारा ईश्वर का सिमरण करते हुए फीत काट कर किया गया | इस अवसर पर मंडल के कल्याण सेक्टर के संयोजक जगन्नाथ म्हात्रे, भिसोल ब्रांच के मुखी अनंत भोईर, सावर्णे ब्रांच के मुखी रघुनाथ खाकर, जिल्हा परिषद सदस्या श्रीमती जयश्री सासे, ज्येष्ठ पत्रकार जैतू मुठोळकर, शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख सदाशिव सासे आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें | मंडल के स्थानीय ब्रांच के मुखी के मार्गदर्शन में स्थानीय सेवादल स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया
0 Comments