रिक्शा चोरी की घटनाएं बढ़ने से ऑटो ड्राइवर परेशान


मुंबई। मुंबई उपनगर में इन दिनों रिक्शा चोरी की अनेक घटनाएं हो रही हैं। गोरेगांव में रविवार दिनांक 28 अगस्त 2022 को शहीद भगत सिंह नगर नंबर 1 गोरेगांव पश्चिम की घटना है। ऑटो रिक्शा मालिक प्रतिदिन की तरह राम मंदिर स्टेशन के नजदीक गैरेज के सामने स्टैंड पर रिक्शा खड़ करते थे। स्टैंड से शनिवार देर रात ऑटो रिक्शा नंबर MH AD 47/ 4627 चोरी हो गई, मिलने पर ऑटो रिक्शा मालिक के मोबाइल नंबर 9619978495 पर सूचित करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई महानगर प्रशासन की निगरानी छोटी से छोटी वस्तुओं पर रहती है यदि सिग्नल तोड़ कर कोई वाहन पार करता है सिग्नल पर लगे कैमरे द्वारा वाहन अधिनियम के तहत दंड की रसीद उसके घर पर पहुंच जाती है तो प्रशासन 2 दिन पहले गायब हुई ऑटो रिक्शा ढूंढने में क्यों सक्षम नहीं है? अभियुक्त ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई किंतु पुलिस प्रशासन ने सादे पेपर पर शिकायत दर्ज की है जबकि प्रशासन को पूरी कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज करना चाहिए। वाहन मालिक ने मुंबई के मीडिया से निवेदन किया है कि प्रशासन की सहायता करते हुए जहां कहीं भी ऑटो रिक्शा दिखे या उसके विषय में जानकारी मिले तो तत्काल सूचित करने की कृपा करें।

Post a Comment

0 Comments