मुंबई।साहित्य के प्रेमी,कवि,पत्रकार एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति (रजि) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय शर्मा दीप ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव को समाज के व्यक्तियों के बीच मनाया। सर्वप्रथम तिरंगे झंडे के साथ मुंबई में संतोष इंदुलकर एवं सुशील कदम के साथ फिर मुंबई के ठाणे जिला,टिटवाला शहर में अनिल कुमार शर्मा,धर्मेंद्र कुमार शर्मा,लाल बहादुर शर्मा,अश्वनी शर्मा,मनीष शर्मा,राजन शर्मा, योगेंद्र कुमार शर्मा,विवेक शर्मा,आशु शर्मा, हिमांशु शर्मा के साथ आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया और समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं,बहनों, भाइयों,देश के सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं देशवासियों को आजादी के 75 वें वर्षगांठ तथा देश में धूमधाम से मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विनय शर्मा दीप ने यह भी कहा शीघ्र ही आने वाले समय में समाज में व्याप्त बुराइयों एवं समाज में असहाय,बेरोजगार, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं,गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा आदि विषय को लेकर पदाधिकारियों के साथ परिचर्चा होगी और उसको अमल में लाया जाएगा तथा देश में चल रहे सभी सामाजिक संगठनों के साथ तालमेल रखते हुए एक दिशा में कार्य करने की कोशिश करेंगे।
0 Comments