बीजेपी के 2 बड़े नेताओं का खुला आशीर्वाद
वसई। वसई तालुका के अवैध विद्यालयों में सबसे चर्चित विद्यालय है– ज्ञानोदय मल्टिपरपज विद्यालय व ज्ञानोदय एजुकेसन ट्रस्ट के डायरेक्टर अरुन वर्मा । इस विद्यालय के खिलाफ काफी शिकायतों के बावजूद भी यहाँ के प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पायी है। इसका मुख्य कारण इस संस्थान पर दो बडे़ दिग्गज नेताओं की मेहरबानी बतायी जा रही है । ज्ञात रहे कि ज्ञानोदय मल्टिपरपज विद्यालय को उच्चन्यायालय भी अवैध करार देते हुए इस संस्थान पर ठोस कार्रवाई करने का आदेश दे चुका है, परन्तु वसई विरार के प्रशासन को शायद महाराष्ट्र के दो बडे़ दिग्गज नेताओं देवेन्द्र फड़नवीस और आशिष शेलार से डर लगता है,इसलिए इस संस्थान पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं । बताया जा रहा है कि अरुन वर्मा का बीजेपी के हाईप्रोफाईल नेताओं से अच्छी सांठगांठ है । जिस कारण उच्चन्यायालय के आदेश को नज़रअंदाज किया जा रहा है । एक तरफ भारतीय जनता पार्टी देश से भ्रष्टाचार मिटाने की बातें करती है, तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में लिप्त होकर ऐसे अवैध शिक्षा संस्थान को पल्लवित कर रही है । ऐसा लगता है इसके पीछे बीजेपी का ही कोई मास्टर प्लान है, नहीं तो इतने शिकायतों और उच्चन्यायालय के आदेशों को ठेंगा दिखाने की जुर्रत किसी अकेले संस्थान में कहाँ से आयी।
0 Comments