वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई को मिला बेस्ट डिटेक्शन अवार्ड


भायंदर। नवघर पुलिस स्टेशन, भायंदर पूर्व के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई द्वारा आपराधिक मामलों को निपटाने तथा अपराधियों को सजा दिलाने की दिशा में उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए बेस्ट डिटेक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त डॉ सदानंद दाते ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि मिलिंद देसाई के आने के बाद अपराधियों पर नकेल लगाने की दिशा में तथा लगातार कई आपराधिक मामले सुलझाने में नवघर पुलिस स्टेशन को लगातार कामयाबी मिलती रही है। उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए डॉ सदानंद दाते ने उन्हें बेस्ट डिटेक्शन एंड कनविक्शन का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मिलिंद देसाई ने इस अवार्ड का श्रेय नवघर पुलिस स्टेशन के सभी पुलिस अधिकारियों तथा बहादुर पुलिसकर्मियों को देते हुए कहा कि हम और मजबूती से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments