लोकमान्य हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज में अमृत महोत्सव का शुभारंभ


नालासोपारा। लोकमान्य हाईस्कूल व जूनियर कालेज विजय नगर नालासोपारा (पूर्व) विद्यालय में १३ अगस्त से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। विद्यालय के संचालक व प्राचार्य जे.पी.सिंह ने ध्वजारोहण करने के पश्चात स्कूल के प्रांगण से विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ रैली निकाली।इस रैली में लगभग ३००  विद्यार्थियों व  शिक्षकों ने तिरंगा हाथों में लेकर ओस्तवाल नगरी तक पदयात्रा कर हर घर झंडा फहराने तथा देशप्रेम का संदेश दिया।यह कार्यक्रम १५ अगस्त तक विभिन्न समारोह आयोजित कर मनाया जाएगा।१३, १४, तथा १५ अगस्त को विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण, देशभक्ति गीत, नाटक, एकांकी, कविता , भाषण , चित्र कला,इत्यादि का आयोजन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments