प्रताड़ित दलित हिंदू परिवार को सम्मानपूर्वक भेजा गया घर
मुंबई। मुंबई के जिन जिन स्थानों पर हिंदू धर्मावलंबियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, वहां समग्र हिंदू समाज के लोगों को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष एड मंगलप्रभात लोढ़ा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की एकजुटता और आपसी सामंजस्य आवश्यक है। दक्षिण मुंबई के मुस्लिम बाहुल्य मोहम्मद अली रोड पर मुंबई महापालिका द्वारा एक हिंदू परिवार को जबरन बेघर कर उनके घर को जबरन सील करने की तैयारी की जा रही थी । यह बात मालूम होते ही विश्व हिंदू परिषद, स्थानीय हिंदू समाज ने मुंबई भाजपा अध्यक्ष एड मंगलप्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में महापालिका वार्ड कार्यालय के बाहर धरना आंदोलन किया। श्री लोढ़ा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने वार्ड ऑफिसर से मुलाकात कर, संबंधित हिंदू परिवार को उसका घर वापस देने की मांग की गई। आखिरकार मनपा प्रशासन को झुकना पड़ा तथा पीड़ित के घर को सील करने का निर्णय वापस लेना पड़ा । उत्पीड़ित हिंदू परिवार फिर से अपने घर में रहने के लिए आ गया है। श्री लोढ़ा ने कहा कि यह हिंदू परिवार के उत्पीड़न के खिलाफ संगठित रूप से विरोध करने का परिणाम है।
0 Comments