मुंबई। फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन ने गोरेगांव पूर्व स्थित दादासाहेब फालके चित्रनगरी (फिल्म सिटी) के मैनेजिंग डायरेक्टर को पत्र लिखकर प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा रक्षकों द्वारा उनकी यूनियन से जुड़े मजदूरों को अंदर न जाने देने तथा उनके साथ मारपीट और गाली गलौज करने की शिकायत की है। यूनियन के महासचिव गंगेश्वर श्रीवास्तव द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि उनकी यूनियन 1983 से काम कर रही है। यूनियन के पास 46 हजार से अधिक सदस्य हैं। पत्र में कहा गया है कि मेहनत करके अपना पेट पालने वाले इन मजदूरों को रोके जाने के चलते कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म सिटी में जाने के बाद मजदूर 2 बजे तक अंदर रहते हैं। फिर काम न मिलने की दशा में वापस घर चले जाते हैं। पत्र में कहा गया है कि अगर सुरक्षा रक्षकों की मनमानी पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में प्रख्यात फिल्म सिटी में मजदूरों का अकाल पड़ जाएगा। पत्र में 1 अगस्त 2022 को सुरक्षा रक्षकों द्वारा मारपीट की घटना का उल्लेख करते हुए संबंधित सीसीटीवी देखकर आरोपी सुरक्षा रक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई है। पत्र में कहा गया है कि उनकी यूनियन के सदस्यों को रोकने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
0 Comments