आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा निकालेगा लिटिल चैंप्स इंग्लिश स्कूल

मुंबई। लिटिल चैंप्स इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी।विद्यालय देश के भविष्य का निर्माण करती है, लिटिल चैम्प स्कूल भी अपना यह फर्ज बखूबी मुंबई से लेकर बदलापुर , जौनपुर तक निभाते आ रहा है ।अपने संस्थापक एव मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ दिलीप पाल , गौरीशंकर चौबे , महेंद्र पाल , आशीष सिंह , संतोष पाल , सचिन झा , धीरज विश्वकर्मा , अधिवक्ता गीता पाल , विजय मौर्या के मार्गदर्शन में यह कार्य बखूबी निभाते आ रहा है । आजादी का अमृत महोत्सव यानी कि भारत की आजादी का 75 वा वर्ष मनाया जा रहा है, और भारत सरकार ने इसे मनाने हेतु घर घर तिरंगा मुहिम सुरु की है, लिटिल चैम्प स्कूल ने भी इसमे अपनी सहभागिता निभायेगी।सभी विद्यार्थि शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर से पूरे मुरादपुर कोटिला गांव में तिरंगा यात्रा निकालेगी, यात्रा के दरम्यान, विद्यार्थी तिरंगे के साथ , भारत माता की जय,जय हिंद ऐसे नारे लगाएंगे , इस यात्रा के समय पूरा मुरादपुर कोटिला तिरंगामय होगा , और जहाँ जहाँ से यह यात्रा गुजरेगी, वहाँ पर सभी ग्रामवासी इसमें शामिल होंगे और बच्चों का स्वागत करेगें। इस यात्रा कि शुरुवात मुरादपुर कोटिला के ग्राम प्रधान सुनील पाल हरी झंडी दिखाकर करेगें । स्कूल इचार्ज अखिलेश पाल एव मुख्याध्यापक चट्टान सिंह के देखरेख में विद्यालय के समस्त शिक्षक भी बड़े जोश उल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे।

Post a Comment

0 Comments