भायंदर। मीरा भायंदर रामलीला समिति के संरक्षक तथा पूर्व प्रधानाध्यापक अवधेश नारायण मिश्र ( 84 वर्ष) का आज निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही भायंदर पूर्व के आरएनपी पार्क के संगम कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। शाम को परहित सेवा संघ स्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्व. अवधेश नारायण मिश्र के भतीजे एडवोकेट राजकुमार मिश्र ने बताया कि बड़े पिताजी पिछले काफी दिन से बीमार चल रहे थे।राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि मिश्रा जी का जाना प्रबुद्ध उत्तर भारतीय समाज में एक बहुत बड़ी रिक्तता छोड़ गया।मीरा भायंदर के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदितनारायण सिंह ने कहा कि मिश्रा जी का व्यक्तित्व और प्रभावशाली विचार हमेशा लोगों के दिलों में विद्यमान रहेगा।मुंबई उच्च न्यायालय के वकील एड आरजे मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय मिश्र उत्तर भारतीय समाज के प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शन रहे।मीरा भायंदर रामलीला समिति के प्रवक्ता बृजेश तिवारी ने कहा कि पंडित अवधेश नारायण मिश्र सहज ,सरल और सबसे प्यार करनेवाले नेकदिल इंसान रहे। भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, शारदा प्रसाद पांडे अमरनाथ तिवारी, अदालत पांडे, साहबदीन पांडे, जयदयाल शुक्ला अजय मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, उपेंद्र पांडे, मुरलीधर पांडे समेत अनेक उत्तर भारतीय समाज के लोग अंतिम संस्कार में उपस्थित रहे।
0 Comments