भायंदर।श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ, मीरा रोड( ईस्ट) के विद्यार्थियों ने नवघर पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को सैल्यूट किया। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के मार्गदर्शन में कॉलेज की प्रिंसिपल श्वेता चतुर्वेदी असिस्टेंट प्रोफेसर आरती सालुंखे, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमिता दुबे, एडमिन इंचार्ज प्रवीण पांडे तथा लॉ कॉलेज के छात्रों ने आज नवघर पुलिस स्टेशन में जाकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई, पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे समेत सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को राखी बांधकर उनके कार्यों की सराहना करते हुए सैल्यूट किया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई ने लॉ कॉलेज के सभी स्टाफ तथा छात्रों को भी शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे कार्यों की सराहना की। ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2 दिन पहले इस कॉलेज में एलएलएम की भी मान्यता दी गई है।
0 Comments