चांदीवली में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार संपन्न


मुंबई।चांदीवली में खाडी नंबर 3, नेताजी नगर में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया जिसे जनता के लिए खोल दिया गया। इस जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन सांसद पूनम महाजन ने किया।सांसद पूनम महाजन ने कहा कि मंदिर क्षेत्र को साफ रखने के साथ-साथ उस क्षेत्र को भी साफ रखना जरूरी है जहां व्यक्ति रहता है. इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, सुषम सावंत, प्रकाश मोरे, रवि नायर, संदीप येजरे, प्रदीप बंड, एड कैलास आगवणे, रत्नाकर शेट्टी, हरिविलास चौहान, शंकर कोली, बंशीलाल सिंह, अजीज खान सहित अन्य मान्यवर मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments