जौनपुर/मुंबई। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन ने आज खुटहन थाना के प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव का पदोन्नत सम्मान किया। संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने अंगवस्त्रम द्वारा उनका सम्मान किया। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद स्थित बाऊडीह गांव में एक सामान्य कृषक परिवार में पैदा हुए राणा प्रताप यादव ने 1994 में एक सिपाही के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस की नौकरी ज्वाइन की। एमए, एलएलबी शिक्षा प्राप्त श्री यादव बचपन से ही अनुशासन प्रिय, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ विद्यार्थी रहे। पिता स्वामीनाथ यादव और मां कमला यादव द्वारा दिए गए संस्कारों को अपने जीवन की सफलता का मूल मंत्र मानने वाले राणा प्रताप यादव जल्द ही परीक्षाएं देकर क्रमशः हेड कांस्टेबल और उप निरीक्षक बने। और अब प्रभारी निरीक्षक के रूप में खुटहन थाना को आदर्श पुलिस स्टेशन बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं।
श्री यादव के अनुसार स्थितियों में अब पूरी तरह से बदलाव हो चुका है। आम आदमी भी बिना किसी संकोच के पुलिस स्टेशन आकर अपनी बात कह रहा है। महिलाओं की समस्याओं के निपटारे के लिए महिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। साइबर हेल्पडेस्क के माध्यम से लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से एक ही आग्रह है कि वे किसी भी कीमत पर सामने वाले को ओटीपी ना दे। किसी भी तरह का फ्रॉड होने पर तत्काल पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत दर्ज कराएं। राणा प्रताप यादव ने कहा कि क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता और राजनीति से जुड़े हुए लोग हर संभव सहयोग कर रहे हैं। छोटे-मोटे मामलों को यथासंभव सुलह और बातचीत के माध्यम से निपटाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। युवाओं से अपील है कि वे नशाखोरी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की संगति से दूर रहें। किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए डायल 112 पुलिस वैन तथा खुटहन पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए खुटहन पुलिस 24 घंटे मुस्तैद है।
0 Comments