नालासोपारा में श्री गणेश बाल मित्र मंडल ने मनाया दहीहंडी का त्यौहार


नालासोपारा। बहुजन विकास आघाडी द्वारा पुरस्कृत श्री गणेश बाल मित्र मंडल द्वारा धूमधाम से दहीहंडी का त्यौहार मनाया गया। मंडल के अध्यक्ष विजय तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी ने बताया कि बहुजन विकास आघाडी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और युवा प्रेरणास्रोत विधायक क्षितिज ठाकुर के मार्गदर्शन में मंडल द्वारा नालासोपारा पूर्व स्थित नवीन बस डिपो के बगल में,आयोजित दहीहंडी में अनेक गोविंदा पथको ने भाग लिया। मंडल की तरफ से मंडल संस्थापक विजय घोलप (भावो),सदस्य–अमर दास,राहुल डे,गुलाब यादव,ज्ञानेश्वर शिंदे,धर्मेश सोलंकी,गौतम पाटीदार,सुनिल पाल,मदन गहलोत समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आचोले पोलिस स्टेशन के डिटेक्शन ब्रांच के इंचार्ज, सुधीर थोरात और नितिन जाधव,नगरसेवक ओर मार्गदर्शक पुष्पा विजय घोलप, निलेश देशमुख, चंद्रकांत गोरिवले , बैभव पाटिल ,जया पेंडारी,शोभा मोरे ,कार्यकर्ता और समाज सेवक राजेश पांडे , केडी शर्मा ,जगदीश म्हात्रे, यस महात्रे, मुकेश तिवारी,महिला मंडल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments