भायंदर। शिवसेना मीराभाईंदर जिला एवं युवासेना मीरा भाईंदर जिला द्वारा गोडदेव नाका गोडदेव गांव फाटक रोड पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं गोपाल काला निमित्त भव्य दहीहंडी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें अनेक दहीहंडी मंडलों ने वहां पर आकर सलामी दी अंत में जय महाराष्ट्र पथक को दहीहंडी फोड़ने का मान मिला। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला प्रमुख प्रभाकर महात्रे शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे,युवा सेना जिला अधिकारी पवन घरत, नगरसेविका तारा घरत नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे, नगरसेवक जयंतीलाल पाटिल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया वहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज कालीन लाठी काठी का खेल भी प्रस्तुत किया गया। हजारों की भीड़ ने दहीहंडी गोविंदाओं का मनोबल बढ़ाया। शिवसेना के द्वारा मीरा भाईंदर में यह भव्य आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने कुटुंब प्रमुख उद्धव साहब आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं ऐसा नारा लगाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संपर्क प्रमुख पूर्व मंत्री विनोद जी घोसालकर जिला प्रमुख प्रभाकर महात्रे, उपजिला प्रमुख शंकर विरकर ,धनेश पाटिल उत्तर भारतीय प्रमुख सुरेश दुबे, गटनेता नीलम धवन ,नगर सेविका कुसुम गुप्ता, समाज सेवक संतोष गुप्ता ,शिवसेना मीरा भायंदर जिला के तमाम पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे प्रवक्ता शैलेश पान्डे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments