नेशनल चैंपियनशिप में ज्वाला बॉक्सिंग एकेडमी के मुक्केबाजों को मिले चार स्वर्ण पदक


मुंबई। हरियाणा के सोनीपत स्थित श्री राम मॉडर्न हाई स्कूल में यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा आयोजित फोर्थ यूथ गेम्स नेशनल चैंपियनशिप 2022 में वाकोला, सांताक्रुज पूर्व, मुंबई की ज्वाला बॉक्सिंग अकैडमी का जलवा देखने को मिला। इस एकेडमी के मुक्केबाजों ने अलग-अलग गटों में चार स्वर्ण पदक हासिल किए। 75 किलो वर्ग में अंडर –16 में जहां दीपक तिवारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं 56 किलो अंडर –16 में क्षितिज दारेकट को गोल्ड मेडल मिला। 85 किलो अंडर-17 में अरुण गुप्ता ने गोल्ड मेडल लेकर तथा 67 किलो अंडर-17 में हर्ष ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपना और ज्वाला एकेडमी बॉक्सिंग  का नाम रोशन किया है। इन विजेता मुक्केबाजों के कोच ज्वाला आकाश सिंह ने सभी गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाजो का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments