स्वतंत्रता दिवस पर उज्जवल भारत सेवा संस्था का कवि सम्मेलन


मुंबई। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में, लालबहादुर शास्त्री नगर मैदान गोरेगाँव पश्चिम में स्थित प्रांगण में 15 अगस्त को सांयकाल, साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था , उज्जवल भारत सेवा संस्था, मुम्बई के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंसरबोर्ड के पूर्व अधिकारी  डॉ. राजेन्द्र रावत जी ने किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि राजेन्द्र वर्मा जी रहे।
कार्यक्रम का संचालन रमाकांत ओझा लहरी जी ने किया एवं वरिष्ठ कवि गीतकार जवाहर लाल निर्झर जी ने सरस्वती वंदना से इस कार्यक्रम को गति दी, अन्य कवियों में अजय शुक्ला, महेश गुप्ता जौनपुरी ने भी आज़ादी से जुड़ी कविताओं का पाठ किया।यह विशेष काव्य संध्या भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष , गोरेगाँव अजय शुक्ला के संयोजन में आयोजित किया गया।

Post a Comment

0 Comments