आजादी का अमृत महोत्सव व कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न


मुंबई । कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ की सोलहवीं कड़ी शनिवार 20 अगस्त 2022 को "सुमधुर गीत संध्या" कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के जाने माने हस्तियों की गरिमामय उपस्थिति के मध्य आभासी पटल के माध्यम से संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप मे सुनील दत्त मिश्रा (फिल्म  निर्माता, निर्देशक,संगीतकार एवं फिल्म कलाकार) एवं विशिष्ठ अतिथि कवि एवं लोकगायक मीर अली मीर एवं विशिष्ट अतिथि रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर के चैयरमेन ए.के.मेश्राम उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आगाज मेनका श्रीवास (झरना-बाराद्वार) के सुमधुर सरस्वती वंदना से हुई ।मुख्य अतिथि सुनील दत्त मिश्रा ने अपने स्नेही स्वभाव से मंच की तारीफ करते हुए कहा "आप जब भी बुलाओ मै दौड़ा चला आऊंँगा ।आप सभी पदाधिकारियों का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है"। वहीं अति विशिष्ट अतिथि मीर अली मीर ने आते ही जय जोहार एवं अपने सुप्रसिद्ध गीत "नदा जाही का रे" की सुरीली प्रस्तुति दी जिससे यह मंच  गुंजायमान हो उठा और सबके चेहरे खिल उठे। तत्पश्चात् रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन सभी साहित्यकारों को शुभकामनाएं प्रेषित किया। मंच के महासचिव डाँ. हितेंद्र श्रीवास ने सभी उपस्थित विशिष्ट अतिथियों एवं सदस्यों का आत्मीय स्वागत करते हुए मंच के कार्य एवं उद्देश्य का वर्णन कर तुलेश्वर कुमार सेन एवं विनय शर्मा  "दीप "को मिश्रित मंच संचालन के लिए आमंत्रित किया।अध्यक्ष की भूमिका मंच के अध्यक्ष राम रतन श्रीवास "राधे राधे" ने निभाया।यह कार्यक्रम मुख्य रूप से रक्षाबंधन,कृष्णजन्माष्टमी एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष गीतो पर आधारित रहा।जिनमे विधिन्न प्रांतों से जुड़े कवि, कवियत्रियों ने अपनी-अपनी नवीन व शुरीली गीतों से सबका मन मोह लिया।जिनमें सोमप्रभा तिवारी (करगी रोड) ,उमाकांत टैगोर (उभरते कवि जांजगीर ), संतोष कुमार श्रीवास (कोरबा), बसंत श्रीवास "वसंत" (नारायणपुर), घनश्याम श्रीवास (रुमगड़ा),रश्मि रामेश्वरी गुप्ता (बिलासपुर), जी डी टंडन (करगी रोड), श्रीमती कविता सेन, मुजफ्फरपुर (उ.प्र.), राजकुमार खाती "मदहोश" (दुर्ग छ.ग.), देवेश दीक्षित (दिल्ली), रंजना लता (समस्तीपुर बिहार),कवि माथुरकर अन्जानदास जबलपुरी,उमेश् श्रीवास,गायत्री श्रीवास' अभिलाषा' (कबीरधाम,छत्तीसगढ़),विनय शर्मा "दीप" (मुंबई वरिष्ठ पत्रकार ),उमेश श्रीवास (जयरामनगर ) निरंजन (जबलपुर मध्यप्रदेश), मालिकराम श्रीवास (प्राचार्य तिलकेजा) एवं पदाधिकारीगण (डॉ. हितेंद्र श्रीवास (महासचिव), रविशंकर श्रीवास (कोषाध्यक्ष), उषा श्रीवास (उपाध्यक्ष), इंजि. रमाकान्त श्रीवास (संयोजक / संस्थापक ) सुधीर श्रीवास्तव  (वरिष्ठ साहित्यकार गोंडा उ०प्र०) उपस्थित रहे । अंत मे इस मंच के अध्यक्ष "राधे राधे" ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार विनय शर्मा दीप को उनके साहित्य सृजन उत्तर प्रदेश के पाठ्यक्रम में शामिल होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं मंच के महासचिव डाँ हितेंद्र श्रीवास के द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार विनय शर्मा "दीप" के द्वारा खुशनुमा माहौल मे कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Post a Comment

1 Comments

  1. ढ़ेरों बधाई है कवि महोदय जी आप सभी को
    💐💐💐

    ReplyDelete