नेवी नगर में 110 निरंकारी भक्तों ने किया उत्साहपूर्ण रक्तदान


मुंबई। संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार, दि.४ सितंबर, २०२२ को संत निरंकारी सत्संग भवन, गणेश मूर्ती नगर-३, नेवी नगर, कुलाबा, मुंबई में आयोजित रक्तदान शिविर में गणेश उत्सव की धामधूम होते हुए भी सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए ११० निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया | इस शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी, विले पार्ले द्वारा रक्त संकलन किया गया | 

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन सर जे.जे.ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के ऑर्थो सर्जन असोसिएट प्रोफेसर डॉ.नादिर शाह के कर कमलों द्वारा किया गया | उद्घाटन के अवसर पर आपने संत निरंकारी मिशन के निष्काम मानवसेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की । इस शिविर को शिष्टाचार भेट देने वाले गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व स्थानीय नगरसेविका श्रीमती हर्षिता नार्वेकर, श्री सिद्धिविनायक ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेंद्र राणे एवं मुंबई काँग्रेस के सचिव श्री रोहिदास कोली आदि का समावेश था | सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मिशन के जन कल्याणकारी सेवाओं की प्रशंसा की |
संत निरंकारी मिशन के नेव्ही नगर एवं कुंभारवाडा ब्रांचों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिबिर को सफलता पूर्वक संपन्न करने में मंडल के स्थानीय मुखी, स्थानीय सेवादल युनिट तथा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया |

Post a Comment

0 Comments