भायंदर। लायंस क्लब ऑफ मुंबई राइजिंग स्टार्स मीरा- भायंदर का वर्ष २०२२-२३ के लिए दायित्व ग्रहण सामारोह संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष लायन विकास केडिया,उपाध्यक्ष सुभाष सिंघानिया,सचिव सुमित लाखोटिया,कोषाध्यक्ष देवकीनंदन मोदी और पूरी टीम ने नव संकल्प और उत्साह के साथ भाग लिया। राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत माहौल, जिसमें कच्छी घोड़ी, ढोल,तुताड़ी का समावेश था। वहां समाज की सेवा और जरूरतमंदों के बीच सेवाभाव और संकल्प के साथ कार्य करने की शपथ ली गई।
शपथ अधिकारी व मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन हेमंतराज सेठिया,अतिथि विशेष जिला उप-प्रांतपाल लायन अजय हवेलिया, विधायक गीता भरत जैन, एम डी चॉइस इंटरनेशनल लिमिटेड कमल पोद्दार की गौरवशाली उपस्थिति में मानवसेवा की और उत्कृष्ट कार्य करने की शपथ दिलाई गयी, साथ ही लायंस गवर्नर ने क्लब जैकेट,एजेंडा बुक, क्लब लोगो आदि का उद्घाटन किया। सीए कमल पोद्दार ने पूरे साल सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन और क्लब को साथ सेवा कार्य करने का एवं अन्य कई सुझाव प्रदान किए। विधायक गीता जैन ने पानी की प्याऊ के लिए जल्दी ही क्लब को जगह दिलाने का वादा किया है।अध्यक्ष विकास केडिया ने अपने गुरु सीए सुनील पाटोदिया को प्रणाम करते हुए बताया कि सीए सुनील पाटोदिया का सपना आज पूरा हुआ है राइजिंग स्टार्स ने आज अपने लियो क्लब की स्थापना बीस नए सदस्यों के साथ की जिसमें अध्यक्ष यशी केडिया,उपाध्यक्ष प्रेरणा तिवारी,सचिव साकेत कारिवाला,कोषाध्यक्ष पियूष लाखोटिया एवम पूरी टीम को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व अध्यक्ष नीला सोन्स,एडवोकेट नीतीश वर्मा,सुमन रमेश कोठारी व विनय बाछुका,नारायण सिंघानिया,संजय पोदार एवं सीए विजेंद्र जैन,डॉक्टर सुशील अग्रवाल, रथीन दत्ता,नरेंद्र गुप्ता,दिनेश नाहर,जगराम मौर्या,राधेश सिंघानिया,अशोक जैन,सूचित गुप्ता,गौतम जैन,अशोक सर्राफ,रामावतार भूतड़ा,नटवर डागा,नारायण तोषनीवाल,मनोज शाह,मुकेश रूंगटा, रतन चामडिया,सुरेंद्र गुप्ता की उपस्थिति रही।
0 Comments