मुंबई। पूर्वी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, सामाजिक तथा आर्थिक विकास को लेकर जमीनी काम करने वाली संस्था पूर्वांचल विकास परिवार ने मशहूर बिरहा गायक लालजी यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ठाणे का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । इस अवसर पर पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यादव , स्टार प्रचारक एवं गायक अमरजीत यादव , महाराष्ट्र के कार्याध्यक्ष बाबुलनाथ यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश यादव , महेंद्र यादव , ठाणे महानगरपालिका वाहतूक विभाग के पूर्व अध्यक्ष दशरथ यादव , अजय यादव , विनोद मिश्र , रामयश यादव , आशीष सिंह , मोतीलाल पाल इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे । पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने लालजी यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लालजी यादव पूर्वांचल के धरती की सांस्कृतिक धरोहर हैं। उनके जिला अध्यक्ष बनने से संस्था के विकास की गति और तेज होगी।
0 Comments