मुंबई। हिंदुओं के सबसे बड़े धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय शोक घोषित ना करना, धर्म के प्रति उसके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। बीजेपी,हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और कहावत को चरितार्थ कर रही है। शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक डॉ द्रिगेश यादव ने शंकराचार्य के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित न करने को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह नहीं भूलना चाहिए कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी स्वतंत्रता सेनानी भी थे। ब्रिटेन की महारानी के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक, यूएई के खलीफा के निधन पर एक दिन का राष्ट्रीय शोक, बॉलीवुड गायिका लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक हो सकता है। परंतु हिंदुओं के सबसे बड़े धर्मगुरु और स्वतंत्र सेनानी शंकराचार्य के निधन पर राष्ट्रीय शोक क्यों नहीं घोषित किया गया? डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि बीजेपी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर नफरत फैलाने का काम करती है। भाजपा के इस दोहरे चरित्र को पहचानने की आवश्यकता है। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि वे शिवसेना अध्यक्ष श्री उद्धव ठाकरे, सुभाष देसाई, गजानन कीर्तिकर तथा सुनील प्रभु से मिलकर इस मामले को पूरे देश में उठाकर भाजपा की असलियत को लोगों के सामने उजागर करेंगे।
0 Comments