डॉक्टरों के लिए डॉक्टर्स सेल बनाएगी शिवसेना


मुंबई समेत संपूर्ण महाराष्ट्र में डॉक्टरों की समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें संगठित करने की दिशा में शिवसेना जल्द ही डॉक्टरों का एक सेल बनाएगी। रविवार को मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ की गई एक मीटिंग के बाद डॉक्टर्स सेल बनाने की बात सामने आई। मीटिंग का आयोजन महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एड अनिल परब तथा डॉक्टर विवेकानंद जाजू द्वारा आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में काफी संख्या में डॉक्टर उपस्थित रहे। डॉक्टरों ने प्रैक्टिस को लेकर दिन पर दिन बढ़ रही समस्याओं से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को अवगत कराया तथा डॉक्टरों के लिए डॉक्टर्स सेल बनाने का प्रस्ताव रखा। समझा जाता है कि शिवसेना जल्द ही डॉक्टरों के लिए डॉक्टर्स सेल बनाने जा रही है।

Post a Comment

0 Comments