मुंबई, गुरुवार , 29 सितम्बर, 2022 को श्रीमती के. जी. मित्तल कॉलेज में माध्यम फॉउंडेशन एवं शब्द फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़े के आखिरी दिवस पर "अभिव्यक्ति" का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध चित्रपट गीतकार व संगीतकार विनोद दूबे थे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष श्रीमती मनीषा सिंह ने कार्यक्रम का उद्देश्य उल्लेखित किया, तदुपरान्त विविध प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों व अतिथियों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में सफल सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय की निदेशिका डॉ. सुहासिनी आर्य, प्राचार्या डॉ. शगुन श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि विनोद दूबे एवं माध्यम फॉउंडेशन के न्यासी रमेश डोडिया के हाथों सम्मानित किया गया। आमंत्रित साहित्यकारों व कवियों के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार अमर त्रिपाठी, व्यंग्य व हास्य के सिद्धहस्त रचनाकार बसंत आर्य, गीतकार कल्पेश यादव, कवि व गीतकार राजीव मिश्र एवं शायर व ग़ज़लकार संतोष सिंह उपस्थित रहे। जिनकी शानदार प्रस्तुति से पूरा सभागार तालियों से गूँज गया।
इस अवसर पर नरसी मोनजी कॉलेज से डॉ ममता झा, विल्सन कॉलेज से श्रीमती सुनीता चौहान व सुश्री सोनल दूबे, दुर्गादेवी सर्राफ कॉलेज से श्रीमती विनीता राजापुरकर, एस आई ई एस कॉलेज (नेरुल) से श्रीमती सुनीता एस अंभोरे, लॉर्ड्स कॉलेज से श्रीमती लता जोशी ने अपनी गौरवशाली उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम में मित्तल कॉलेज की पर्यवेक्षिका श्रीमती एलिजाबेथ शाजी, गौरीशंकर यादव, विनय मिश्र, योगिराज श्रीकृष्ण विद्यालय से लालबहादुर यादव, कवि आनंद पाण्डेय, कवयित्री रीता कुशवाहा, कवयित्री अलका जैन आनंदी, एवं वरिष्ठ पत्रकार रवी यादव आदि की उपस्थिति मुख्य रूप से उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का सफल संचालन मुंबई विद्यापीठ के राजनीति शास्त्र विभाग की व्याख्याता डॉ. संहिता जोशी ने किया। कार्यक्रम कॉलेज की अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को गौरवशाली बना दिया। कार्यक्रम के अंत मे हिन्दी विभागाध्यक्ष श्रीमती मनीषा सिंह ने सभी अतिथियों, श्रोताओं व दर्शकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments