नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

 

मुंबई। वैतरणा यार्ड में रविवार, 18 सितंबर 2022 को 09.00 बजे से 12.00 बजे तक क्रॉसओवर हटाने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त, रेगुलेट एवं आंशिक रूप से निरस्‍त की जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है: 

*_निरस्‍त ट्रेनें:_*

1. 10.31 बजे की ट्रेन नंबर 93015 बोरीवली-दहानू रोड लोकल 
2. 10.03 बजे की ट्रेन नंबर 93017 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल 
3. 09.15 बजे की ट्रेन नंबर 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी मेमू 
4. 12.42 बजे की ट्रेन नंबर 93018 दहानू रोड-चर्चगेट लोकल 
5. 14.15 बजे की ट्रेन नंबर 93022 दहानू रोड-दादर लोकल 
6. 14.00 बजे की ट्रेन नंबर 09144 वापी-विरार मेमू 
 
*_रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:_*

1. ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर समर स्पेशल को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 
2. ट्रेन नंबर 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
3. ट्रेन नंबर 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। 
4. ट्रेन नंबर 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
5. ट्रेन नंबर 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
6. ट्रेन नंबर 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
7. ट्रेन नंबर 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
8. ट्रेन नंबर 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस को 55 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
9. ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
10. 07.42 बजे की ट्रेन नंबर 93011 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
11. 08.56 बजे की ट्रेन नंबर 93013 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
12. 08.30 बजे की ट्रेन नंबर 01337 बोईसर-वसई रोड मेमू को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
13. 08.30 बजे की ट्रेन नंबर 93008 दहानु रोड-बोरीवली लोकल को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
14. 09.35 बजे की ट्रेन नंबर 93010 दहानू रोड-विरार लोकल को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
15. 10.05 बजे की ट्रेन नंबर 93012 दहानू रोड-विरार लोकल को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

*_आंशिक रूप से निरस्‍त ट्रेनें:_*

1. ट्रेन नंबर 09143 विरार-वलसाड मेमू विरार एवं पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 
2. ट्रेन नंबर 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस पालघर एवं विरार के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस परिवर्तन को ध्‍यान में रखें।

Post a Comment

0 Comments