प्रयागराज। हिन्दी के राष्ट्रवादी कवि,एकांकीकार आलोचक, समीक्षक और लेखक डॉ. रामकुमार वर्मा की स्मृति में स्थापित 'डॉ. रामकुमार वर्मा ट्रस्ट' के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हिन्दी 'निबन्ध प्रतियोगिता 14 सितम्बर, 2022 को आयोजित की जा रही है। हिंदी के प्रचार -प्रसार हेतु इस वृहत् और पावन कार्य के लिये आयोजन का दायित्व खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज ने सहर्ष लिया है। अन्तर्विद्यालयीय निबन्ध प्रतियोगिता दो वर्गों सम्पन्न होगी। । कक्षा 6-8 के बच्चों का विषय - "भारत की स्वाधीनता में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की भूमिका" और कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों का विषय- "कल का भारत-चुनौतियाँ और सपने" ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ राजलक्ष्मी वर्मा ने कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने का उत्तरदायित्व डॉ० उपासना पाण्डेय और श्रीमती रेनू मिश्रा को दिया हैं।
0 Comments