धीरज शुक्ला को बेस्ट परफार्मेंस के रूप में सम्मानित


मुंबई।मुंबई के दादर ममाकाने हाल में मीटिंग के दौरान निलोंस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा धीरज शुक्ला को बेस्ट परफार्मेंस के रूप में हुए सम्मानित किया गया।जिसमे करीब चार लोगों को परफार्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।जिसमे सेंट्रल टीम से धीरज शुक्ला जी का चयन हुआ।और इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।जिस मौके पर कंपनी  R.S.M मुख्तार जी,सेंट्रल A.S.M गुलाम जी, दानिश जी,भगवान दास बैरागी, व कंपनी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments