मुंबई। दीपावली के पूर्व संध्या पर इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी और आईपीसी न्यूज 24 सौजन्य से चौथे अविरल कवि सम्मेलन का आयोजन 23 अक्टूबर, रविवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक रखा गया है। दहिसर पूर्व के टोल नाका के पास स्थित भारतीय सदविचार मंच समाज कल्याण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत वरिष्ठ समाज सेवक पंडित दयाशंकर तिवारी और मुख्य मार्गदर्शक डॉ. राधेश्याम तिवारी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार मधुराज मधु करेंगे।मुख्य अतिथि के रुप में ओबीसी सेल यूपी प्रभारी बी डी सिंह तथा अतिथि व वक्ता के रूप में डॉ.ओमप्रकाश दुबे, विनोद मिश्र, अनिल कुमार राही , नामदार राही, डॉ. अमरबहादुर पटेल, सुरेंद्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार शिवपूजन पांडे,रुचि श्रीवास्तव, प्रो.शशिकला पटेल, संतकुमार पांडेय, कवि रवि यादव उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा सिंह करेंगी। कवियत्री के रूप में कुसुम तिवारी, नीलिमा पांडेय, मृदुला तिवारी "महक", अलका सिग्तिया, किरण, नजमा अफगानी, बिट्टू जैन क्षमा, रेशमा शेख, आभा दवे, परमिता षडंगी, रीना राय, रीता कुशवाहा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. परमिंदर पांडेय, कृष्णा पांडेय, मनोज झा, अजय कश्यप, बृजेश पांडेय हैं। मीडिया सहयोगी के रूप में पत्रकार प्रदीप मिश्र, यशपाल शर्मा, उदयभान पांडेय, रविंद्र दुबे, पवन पाठक, संजय दुबे उपस्थित रहेंगे।
0 Comments