20 अक्टूबर 2022 को भव्य भण्डारे के साथ कथा का समापन
प्रेम चौबे
पालघर: जिले के सेंट्रल पार्क नालासोपारा स्थित ग्राउंड मे माँ विंध्यवासिनी सेवा संस्था के तत्वावधान में चल रही नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा में मंगलवार को आठवें दिन कथा मर्मज्ञ मानस रसिक पं. बालकृष्ण दास जी ने भरत मिलाप का भावुक वृत्तांत सुनाया। राम भरत मिलन की कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। श्रोताओं की आंखें नम हो गई,
कथा वाचक व्यास जी ने कहा कि भरत प्रभु श्रीराम से मिलने को इतना व्याकुल हो उठते हैं कि, उनके आँखों से अश्रु धारा निकल रही थी , कब बड़े भाई श्रीराम के दर्शन हो जाएं,एक एक पल उनके लिए वर्षों समान बीत रहा था । भरत जी जब चित्रकुट के निकट पहुंचते हैं, तथा आश्रम में प्रवेश करते ही जब अपने बड़े भाई श्रीराम को देखते हैं तो मानो उनका सारा दुख कष्ट और सारा संतान मिट गया, एक दिन की कथा और शेष हैं 20 अक्टूबर को भंडारा के साथ कथा समापन होगा
राम कथा मे समाजसेवीयों की उपस्थिति लगातार बढ़ रही हैं खासकर श्रोताओं के रूप मे युवाओं की जबरदस्त उपस्थिति से समाज मे जागरूकता देखी जा रही हैं।आठवे दिन
मुख्य अतिथि के रूप मे ठाणे से पधारे राष्ट्रीय प्रवक्ता (बालासाहेब ठाकरे शिवसेना शिंदे गुट) गुलाब चंद दुबे, व
शिवसेना के नालासोपारा - वसई जिला प्रमुख पंकज देशमुख (उध्दव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना), राघवेन्द्र सेवा मंच (अध्यक्ष) सुरेन्द्र मिश्रा,पूर्व नगर सेवक किशोर नाना पाटील, कथावाचक रविंद्र जी महराज, भाजपा नेता अभय कक्कड़ , सहित तमाम श्रोता उपस्थित रहे,संस्था के समस्त पदाधिकारियों और सहयोगी श्री राम इंटरप्राइजेज समूह प्रमुख विनोद तिवारी,जनसेवा संस्था प्रमुख दिवाकर 'राजू' शुक्ल, शिवकुमार शुक्ला, नरेंद्र दूबे सोनू, अनिल पाठक, हितेश मिश्रा, देवेन्द्र दुबे, सुलेश शुक्ल, लल्लन मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम चौबे सहित तमाम लोगो का सहयोग प्रार्थनीय रहा,
0 Comments