नालासोपारा। सातवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 23 अक्टूबर, रविवार को नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक धन्वंतरी यज्ञ का आयोजन किया गया है।धर्मार्थकाममोक्षाणाम् आरोग्यम् मुलं उत्तमम् l' मनुष्य को धर्म,अर्थ,काम,मोक्ष प्राप्ति के लिए आरोग्य संपन्न होना आवश्यक है,इसीलिये धनत्रयोदशी ( धनतेरस ) के दिन धन्वंतरी जयंती एवं आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है l इस दिन भगवान धन्वंतरी जो की स्वास्थ्य प्रदान करने की देवता है उनका पूजन,अर्चन होता है l इसी उद्देश को ध्यान मे रखते हुए नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में धन्वंतरी यज्ञ का आयोजन किया गया है l महाविद्यालय के अध्यापक, अध्यापकेतर कर्मचारी, रुग्णालयीन कर्मचारी, विद्यार्थी, सभी रुग्ण एवं वसई नालासोपारा विरार की जनता को धन्वंतरी यज्ञ का लाभ लेने का आवाहन महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे ने किया है l
0 Comments