मुंबई । नवी मुंबई,एस आई ई एस कला,विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय,नेरुल में माध्यम फाउंडेशन एवं शब्द फाउंडेशन तथा हिंदी परिषद द्वारा 'अभिव्यक्ति' द्वारा विगत दिनों उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विश्वनाथ झा (पूर्व उपनिदेशक, राजभाषा गृह मंत्रालय, भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि दीक्षित दनकौरी (सुप्रसिद्ध गजलकार), तथा विनोद दूबे (चित्रपट गीतकार व संगीतकार), तथा आमंत्रित कवियों एवं शायरों में विशाल बाग, कवि सिद्धार्थ शांडिल्य,संतोष सिंह,एडवोकेट राजीव मिश्र व डॉ प्रज्ञा शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के 12 विजेताओं को शब्द एवम माध्यम फाउंडेशन द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विजेता विद्यार्थियों में अंजली पांचू कांदू, सृष्टि कित्तुरे तथा तनिष्का जोशी इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि प्राचार्या ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम के माध्यम तथा शब्द फाउंडेशन को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा की। बहुभाषी विद्वान डॉ. विश्वनाथ झा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम राजीव की बेटियां कविता ने दर्शकों को भावुक बना दिया और फिर एक के बाद एक दिग्गज प्रस्तुति से महाविद्यालय एक अद्भुत समय का साक्षी बनता रहा। अंत में विनोद दुबे जी के गीत एवं दीक्षित दनकौरी जी का ग़ज़ल पाठ कार्यक्रम के अनमोल धरोहर के रूप में दर्शकों का मन मोह लेता है । उपस्थित ख्यातिलब्ध साहित्यकारों और कलाकारों को सुनने मुंबई के विभिन्न महाविद्यालयों से दर्शकों की उपस्थिति भी रही। डॉक्टर ममता झा( एन एम कॉलेज), सुनीता चौहान ( विल्सन कॉलेज), मनीषा सिंह ( मित्तल कॉलेज), लता जोशी(लॉर्ड कॉलेज), डॉ जे जी मोरे ( आईसीएल निवृत्त), प्राध्यापक अनिल अठावले ( बंदोडकर कॉलेज), डॉ आशा द्विवेदी ( सेंट जोसेफ कलंबोली), डॉक्टर श्री अंजनी कुमार द्विवेदी ( एस आई ई एस सायन), डॉ पूजा आलापुरिया ( क्रिस्ट अकादमी), डॉ. मृदुला काटकडे, शब्दाक्षर - महाराष्ट्र से डॉ कनकलता तिवारी व बिट्टू जैन, शब्द फाउंडेशन की न्यासी कविता सिंह, विक्रांत सिंह, प्रतिष्ठित पत्रकार एवं साहित्यकार अमर त्रिपाठी एवं रवि यादव, रितेश चंद्रमोहन, सैय्यद हिना कौसर सहित महाविद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएँ, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं की उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की पूर्व छात्रा तथा फिल्म "कागस्पर्श" में प्रसिद्ध भूमिका निभाने वाली मराठी चित्रपट की अभिनेत्री शीतल पाठक एवं गायक प्रणव बनसोडे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परिषद अध्यक्षा सुनीता अम्भोरे ने सभी दर्शकों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया।
0 Comments