सैनिकों का सम्मान समस्त राष्ट्र का सम्मान - हरिओम मिश्र


रानीगंज ! राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले भारत मां के वीर सपूतों की विजयगाथा पूरा देश गाता है l प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी देश के सैनिकों के सम्मान और सुविधाओं का पूरा ख्याल रखाl आज भारतीय सेना के पास आधुनिक हथियारों की भरमार हैl हमारा देश विश्व के शक्तिशाली देशों में शामिल हैlयह बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने श्री रामजानकी धाम बरहदा में पंकज मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित भूतपूर्व सैनिक एवं अमर शहीद के परिजनों के सम्मान समारोह एवं दिव्यांगजन सेवाकार्य में बतौर मुख्य अतिथि कहीl उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की सोच देश के दिव्यांगजनों के प्रति सम्माननीय हैl
 प्रधानमंत्री ने विकलांग शब्द को दिव्यांगजन करके इनका सम्मान बढ़ाया है और हर योजनाओं में दिव्यांगजनों को विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती हैl जिलाध्यक्ष ने पंकज मिश्रा को जन्मदिवस की बधाई दीl कार्यक्रम के आयोजक पंकज मिश्रा ने भारतीय सैनिकों का सम्मान कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया और कहा कि मुझे आप बीर जवानों के अंदर चंद्रशेखर आजाद,सुभाषचंद्र बोस, शहीद भगत सिंह की प्रतिमूर्ति नजर आती हैlमैंने यह कार्यक्रम में अपने घर में इसलिए आयोजित किया कि भारतीय सीमा पर आपके पैरों में लगी देश की बलिदानी मिट्टी हमारे घर तक पहुंचेlउन्होंने अपने जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को उपहार भेंट करते हुए उनका हर समय सहयोग करने की बात कहीl
पंकज मिश्रा ने सभी अतिथिजनों का स्वागत कियाl सेवानिवृत सब.मेजर श्रीप्रसाद तिवारी, कैप्टन कन्हैया लाल कनौजिया, प्रभुनाथ यादव, एयरमैन हृदयनारायण दुबे, फ्लाइंग ऑफिसर शारदा प्रसाद मिश्र, हवलदार राजमणि तिवारी,आशिक अली, चंद्रशेखर पांडे सहित भूतपूर्व सैनिकों एवं भारतीय सेना में शहीद विजय शुक्ला व चंद्रलोक तिवारी के परिजनो का सम्मान किया गयाl कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुईl भाजपा जिलामंत्री धर्मेंद्र दुबे, रामजी मिश्रा, रविंद्रधर द्विवेदी सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहेl कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने केक काटकर पंकज मिश्रा का जन्मदिवस मनाया और उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी l

Post a Comment

0 Comments