10वीं वसई-विरार मनपा मैराथन 11 दिसंबर को


16 हजार से अधिक धावक लेंगे हिस्सा
विरार। 10वीं वसई विरार महानगरपालिका मैराथन (वीवीएमसीएम) 11 दिसंबर 2022 को आयोजित होने जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस मैराथन दौड़ में 16 हजार से अधिक धावक हिस्सा लेंगे। इस वर्ष वसई विरार शहर मनपा ने पुरस्कार राशि में वृद्धि की है। यह पुरस्कार राशि 18 लाख रुपए से बढ़ाकर कुल 54 लाख रुपए की गई है। कॉमनवेल्थ गेम खेलों में रजत पदक विजेता अविनाश साबले इवेंट एंबेसडर बनाए गए हैं। मंगलवार को वसई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वसई विरार महानगरपालिका के आयुक्त अनिलकुमार पवार ने मैराथन की घोषणा की। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटिल, पूर्व एमसीए उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभापति पंकज ठाकुर, पूर्व युवा नगरसेवक हार्दिक राउत समेत मैराथन आयोजन में सहभागी संगठन से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार 10वीं वसई-विरार मनपा मैराथन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दो साल ब्रेक के बाद 11 दिसंबर 2022 को होने जा रही है। 'स्त्रीभ्रूण हत्या टाला, निसर्ग समतोल पाला' यानी कन्या भ्रूण हत्या से बचें, प्रकृति का संतुलन बनाए रखें की थीम पर होने वाली मैराथन के तहत फुल, हाफ और सेमी दौड़ सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। मैराथन कार्यक्रम में पुरुषों और महिलाओं के लिए 42 किमी की फुल मैराथन, पुरुषों और महिलाओं के लिए 21 किमी की हाफ मैराथन, पुरुषों और महिलाओं के लिए 11 किमी मैराथन व अन्य कार्यक्रम शामिल है। 42 किमी की पुरुष व महिलाओं की फुल मैराथन न्यू विवा कॉलेज विरार से शुरू होकर वसई पहुंचेगी और पुनः न्यू विवा कॉलेज आकर पूरी होगी। इसी प्रकार 21 किमी की पुरुष व महिलाओं की हाफ मैराथन वसई से शुरू होगी और न्यू विवा कॉलेज पहुंच कर पूरी होगी। इसके साथ ही 11 किमी तथा 5, 3 व 1.5 किमी की मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया है।

पूर्ण मैराथन विजेता को 3 लाख रुपए, हाफ मैराथन विजेता को 2-2 लाख रुपए, 11 किमी के विजेताओं के लिए आयु वर्ग के अनुसार 25, 20 व 15 हजार रुपए तथा अन्य विजेताओं के लिए आकर्षित पुरस्कार राशि रखी गई है। वसई विरार क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले 12-14 और 14- 16 आयु वर्ग के लड़कों और लड़कियों के लिए जूनियर दौड़, जबकि पूरे पालघर जिले के (अंडर -18) लड़के और लड़कियों की दौड़ भी आयोजित की जाएगी। इन सभी रेसों में इनामी राशि और तमाम सुविधाएं भी हैं, जबकि इन रेसों में एंट्री फ्री है। वसई विरार म्युनिसिपल मैराथन ने पहली बार मैराथन की सर्वश्रेष्ठ तस्वीर को पुरस्कृत करने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। पहले तीन विजेताओं को 15,000 रुपये 10,000 रुपये और 5,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। धावकों को प्रोत्साहित करने के लिए मनपा ने पंजीकरण शुल्क में वृद्धि नहीं की हैं। पूर्ण मैराथन, हाफ मैराथन और 11 किमी के लिए 750 रुपए और 5 किमी के लिए 700 रुपए राशि निर्धारित की गई है। मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए इवेंट की वेबसाइट www.vvmm.in पर 24 नवंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। 

प्रोग्राम पार्टनर्स मेंनामतः दिविक्रिया फाउंडेशन, महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली पुणे स्थित संस्था, ज़िक्सा स्ट्रॉन्ग, पेन रिलीफ एंड रिकवरी पार्टनर, IASIS हॉस्पिटल, मेडिकल पार्टनर और एनर्जी, हाइड्रेशन शामिल हैं। साथ ही आर्ट मीडिया, आउटडोर मीडिया पार्टनर और न्यू वि.वा.कॉलेज, विरार इस आयोजन में वेन्यू पार्टनर के रूप में सहयोग कर रहा है। आईएएसआईएस अस्पताल वसई विरार डिवीजन में डॉ महाबली सिंह की अध्यक्षता में अत्याधुनिक अस्पतालों में से एक है, जिसमें कार्डियोलॉजी पल्मोनरी डायग्नोस्टिक्स इमेजिंग एक पूर्ण प्रयोगशाला, नवजात आईसीयू ऑपरेशन थियेटर है, इस अस्पताल में फिजियोथेरेपी और पुनर्वास, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, परामर्श सेवाएं डिलीवरी सूट और डायलिसिस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रतियोगिता मार्ग के साथ 14 मेडिकल स्टेशनों में से प्रत्येक में एंबुलेंस के साथ सात पूरी तरह से सुसज्जित कार्डियक एम्बुलेंस को मार्ग के साथ तैनात किया जाएगा। प्रतियोगिता के दिन सभी प्रतिभागियों के लिए एक सुरक्षित दौड़ सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना के मामले में त्वरित चिकित्सा ध्यान देने के लिए व्यापक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। किसी भी प्रतिभागी को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होने पर त्वरित प्रतिक्रिया समय सुनिश्चित करने के लिए 40 डॉक्टर मोटरबाइक पर गश्त करेंगे। कूल स्पंज और ऑरेंज स्टेशनों के अलावा रेस रूट के साथ पर्याप्त पानी और एनर्जी ड्रिंक स्टेशन भी होंगे। मैराथन दौड़ के दौरान पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।

Post a Comment

0 Comments