- ज्ञापन सौंपकर कपड़ा बाजार में गैर कानूनी गतिविधियों से कराया अवगत
मुंबई। भारत मर्चेंट्स चेम्बर के एक प्रतिनिधि मंडल ने ट्रस्टी राजीव सिंगल के नेतृत्व में सम्माननीय मंत्री निलेश वैश्य, अजय सिंघानिया व सदस्य नवीन बगड़िया के साथ कपड़ा बाजार माथाडी बोर्ड की चेयरमैन श्रीमती सुनीता महेसकर से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन सौंपकर कपड़ा बाजार में बोर्ड के नाम पर की जा रही गैर कानूनी उगाही से अवगत कराया और इसके समाधान की मांग की।
ट्रस्टी राजीव सिंगल ने बताया कि किस तरह से बाजार में पिछले कुछ महीने से माथाडी यूनियन के लोग व्यापारियों से बोर्ड के नाम पर पैसा वसूल कर रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों में एक आतंक का माहौल बना दिया है। जो व्यापारी कमीशन एजेंट तथा जिनके यहां किसी कपड़े की आवक जावक नहीं होती, उनको बोर्ड में रजिस्टर करने के नाम पर दबाव बना रहे हैं। यह पूरी तरह गैर कानूनी है। सदस्य नवीन बगड़िया ने कहा कि यूनियन के लोग हमारे अकाउंट देखना चाहते हैं, जिसका उन्हें अधिकार ही नहीं है। निलेश वैश्य व अजय सिंघानिया ने बताया कि मुकादम साय छह-सात बजे के बाद गांठ ट्रांसपोर्ट में नहीं ले जाना चाहते हैं, जिससे माल व्यापारी को देरी से मिलता है।
बोर्ड अध्यक्ष ने भारत मर्चेंट्स चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल की बाते ध्यान से सुनने के बाद तुरंत 52 यूनियन को एक एडवाइजरी जारी करने का निर्देश बोर्ड इंस्पेक्टर को दिया। व्यापारियों से भी आह्वान किया कि वो बोर्ड के नाम पर पैसा मांगने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करें। पुलिस शिकायत की कॉपी चेम्बर के माध्यम से बोर्ड को भेजने के लिए कहा। जिससे इस पर अंकुश लगाया जा सके। प्रतिनिधि मंडल ने बोर्ड अध्यक्ष को बताया कि मुंबई का कपड़ा बाजार पड़ोसी राज्यों में पलायन हो रहा है। सुश्री महेसकर ने सभी व्यापारियों को भी रजिस्टर्ड मुकादम से ही माल भेजने का निवेदन किया। इस अवसर पर बोर्ड के दोनों इंस्पेक्टर अनिल नानोंसकर व सूर्यकांत भी उपस्थित रहे।
0 Comments