सर्वपक्षीय बैठक के नाम पर आयुक्त ने दिखाई लॉलीपॉप – मनोज बारोट
दिनांक 11 दिसंबर को होने जा रही वसई विरार महानगरपालिका मैराथन 2022 के पूर्वनियोजन के लिए 1 नवंबर को हुई बैठक को लेकर सभी पक्ष के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई थी. इस बैठक को लेकर भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने 7 नवंबर को मनपा आयुक्त और प्रशासक अनिल पवार को लिखित पत्र द्वारा सवाल करते हुए 4 दिन के भीतर लिखित जवाब मांगा था की VVCMC मैराथन 2022 का अयोजन महानगरपालिका ने किया है या बहुजन विकास आघाड़ी ने? सभी पक्षों की नाराजगी को देखते हुए आयुक्त एवं प्रशासक की अध्यक्षता में क्रीड़ा विभाग के उपायुक्त शंकर खंदारे द्वारा दिनांक.15 नवंबर को 11:30 बजे मनपा मुख्य कार्यालय के चौथे माले स्थित सभागृह में एक सर्वपक्षीय बैठक बुलाई गई थी.इस बैठक के दरम्यान आयुक्त ने मैराथन की जानकारी देते हुए बताया की नियोजन के दौरान मनपा की तरफ से कोई त्रुटि हुई है, तो इस बैठक में प्राप्त सुचना के आधार पर सुधार किया जायेगा. मैराथन को सफल बनाने के लिए 10 समिति गठित की जाएगी जिसमें सभी पक्ष के पदाधिकारियों को शामिल किए जायेंगें. आयुक्त ने सभी पक्ष के पदाधिकारियों को अनुरोध किया की, इस मैराथन को महानगरपालिका या किसी एक पक्ष की नही बल्कि वसई तालुका की मैराथन समझ के सभी पक्ष के पदाधिकारी प्रशासन को सहयोग करे. इस बात से सभी पक्ष के पदाधिकारियों की नाराजगी दूर हुई थी. लेकिन चौथे माले पर हुई सर्वपक्षीय बैठक खत्म होते ही तुरंत तीसरे माले पर पुलिस प्रशासन के साथ एक बैठक होनी थीं इसकी जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों को नही देकर आयुक्त ने 1 नवंबर की बैठक का पुनरावत किया। इसलिए पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक को लेकर मनोज बारोट ने आयुक्त के रवैए पर फिर से सवाल खड़ा करते हुए कहा है की, आयुक्त के मुताबिक मैराथन यदि वसई तालुका की ही है, तो, सर्वपक्षीय बैठक के दरम्यान इस बैठक की सूचना क्यू नही दी गई? पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक से अन्य पक्ष के पदाधिकारियों को दूर रख के सिर्फ बहुजन विकास आघाड़ी के नेताओ के साथ ही बैठक करने के पीछे का उद्देश क्या था? जब इस प्रकार की बैठक लेनी थी तो सर्वपक्षीय बैठक के नाम पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों को लॉलीपॉप दिखाने के लिए आयुक्त ने बैठक बुलाया था क्या? ऐसा कड़ा सवाल बारोट ने अपने पत्र में आयुक्त से किया है । आयुक्त ने 1 नवंबर की बैठक का पुनरावत कर के स्वयं ही विवाद को स्थान दिया है. इसलिए बारोट ने कहा है की जिस प्रकार आयुक्त ने मैराथन को सफल बनाने के सर्वपक्षीय बैठक बुलाकर सहयोग की विनंती की है इसी प्रकार अब हम सब मिलकर एक सर्वपक्षीय बैठक बुलाकर निर्णय लेंगे की मैराथन में किस प्रकार सहयोग करना है.
0 Comments