सिनेमा आजतक अचीवर्स अवार्ड्स के सहयोग से बरका धाम अवार्ड 2022 सम्पन्न

    

मुंबई। सिनेमा आजतक अचीवर्स अवार्ड्स के सहयोग से  बरका धाम अवार्ड 2022 का भव्य आयोजन जुहू के मेयर्स हॉल में किया गया। बरका धाम के संस्थापक राधे राधे बाबू जी महाराज द्वारा मुम्बई में आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह का प्रथम आयोजन था।  बरका धाम अवार्ड 2022 राधे राधे बाबूजी महाराज ने बॉलीवुड तथा मीडिया जगत के दिग्गजों को अपने हाथों से ट्रॉफी और अपना आशीर्वाद दिया। 
अवॉर्ड प्राप्त करनेवालों में बॉलीवुड क्षेत्र कैटेगरी में कॉमेडियन एक्टर सुनील पाल, अरुण बक्शी,  रमेश गोयल, कल्पना सैनी , महक चौधरी जादूगर सी पी यादव, रोनी वत्स ,तृष्णा मंडल, आदर्श जैन  तथा आदित्य मोहन का नाम उल्लेखनीय है।
इसी प्रकार मीडिया जगत के अवॉर्ड पानेवाले लोगों में pen-n-lens.in NEWS के एडिटर  अमित मिश्रा, योगेश मिश्रा, गाजी मोइन, प्रमोद सिंह,अश्वनी शुक्ला , रमाकांत मुड़े तथा राजू असरानी का नाम उल्लेखनीय है। 
बता दें कि इस अवॉर्ड फंक्शन  का आयोजन सिनेमा आजतक के संपादक नरेंद्र शर्मा ने किया था।

Post a Comment

0 Comments